बुधवार को सुबह 8 बजे से 5 राज्यों के चुनावी रुझान आने शुरू हो गए हैं. UP के शुरुआती रुझानों में सत्ताधारी दल BJP को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है.
इसी दौरान UP कैबिनेट में मिनिस्टर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रयागराज में सुबह सांई बाबा के मंदिर में दर्शन किए, और पार्टी के जीत की दुआ मांगी.
यह भी पढ़ें: Punjab Election: चुनावी नतीजों से पहले वाहेगुरू की चौखट पर भगवंत मान, बोले पंजाब में बदलाव की बयार
मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि, हमने बाबा से जीत का आशीर्वाद मांगा है. हमें उम्मीद है कि जिस तरह से एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं जनता एक बार फिर हमें पांच साल सेवा करने का मौका देगी.
EVM बवाल के सलाल पर उन्होंने मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, लोकतंत्र में इस तरह की हरकतें शोभा नहीं देती हैं. विपक्षी पार्टियों द्वारा EVM को मुद्दा बनाए जाने से यह साफ हो जाता है कि, मुंगेरी लाल के हसीन सपने बहुत पहले ही टूट चुके हैं.
विधानसभा चुनाव परिणाम से जुडी ख़बरों के लिए क्लिक करें