अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने केंद्र सरकार पर उनके हेलिकॉप्टर को रोकने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को दोपहर करीब 1 बजे मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, लेकिन वह अबतक दिल्ली में हैं. इसपर अखिलेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि उनको मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है. जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहां से उड़े हैं. हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साज़िश है. जनता सब समझ रही है.'
और पढ़ें- UP Elections 2022: योगी ने कहा- हमारे शासन में मुस्लिमों से अन्याय हो रहा है, ये सबसे बड़ा झूठ
बता दें शुक्रवार को अखिलेश यादव और RLD के जयंत चौधरी को दो साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी. इसमें पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस मुजफ्फरनगर में 1.10 पर होनी थी, जो कि नहीं हो सकी है. वहीं दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस 3.30 पर मेरठ में होनी है.