1st Phase Voting in UP: गुरुवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी है. इस दौरान बूथों पर हर ख़ास-ओ-आम की लंबी लाइनें दिखीं. आम लोगों के साथ-साथ दिग्गजों ने भी सुबह-सुबह अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
केंद्रीय मंत्री वी के सिंह (VK Singh) गाजियाबाद के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे और लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सुबह जीत के लिए पूजा की और बाद में अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने 300 से ज्यादा सीटें जीतने का भी दावा किया. अतरौली विधानसभा सीट से विधायक और योगी कैबिनेट के मंत्री संदीप सिंह और बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह भी पोलिंग बूथ पहुंचे और मतदान किया.
प्रदेश के मंत्री सुरेश राणा भी मतदान करने पहुंचे तो वहीं आगरा के खेरागढ़ में भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने भी वोट डाला. मैनपुरी के करहल से अखिलेश के खिलाफ चुनाव लड़ रहे BJP प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने आगरा में अपना वोट डाला. गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई भी वोट डालने पहुंचे और लोगों से मतदान करने की अपील की.