UP Election 22: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में अब कुछ ही हफ्ते का वक्त बचा है. ऐसे में प्रदेश की जनता अपने मुद्दों पर अगली सरकार चुनने का मन बना रही है. इस बीच एडिटर जी की टीम, यूपी के शहर बरेली (Barelliy) में जनता के मुद्दों को जानने पहुंची.
बरेली शहर में कोर्ट परिसर में वकीलों ने प्रदेश में क्राइम कंट्रोल को लेकर अपनी राय दी. बरेली बार एसोसिएशन में मौजुद वकीलों ने कहा कि प्रदेश में बड़े क्राइम का घटना जरूर कम हुई है. लेकिन छोटे लेवल पर ये अब भी जारी है. वहीं यहां मौजूद कुछ और वकीलों का मानना इससे अलग भी था. साथ ही वकीलों ने माना की जनता के कई और अहम मुद्दे हैं. वो नौकरी और रोजगार के मौके पर अगली सरकार चुनेगी. उधर, लोगों ने ये भी कहा कि जनता आखिर में जातीय समीकरण के मुद्दे पर अपना प्रतिनिधि चुनेगी.
गौरलब है कि फिलहाल बरेली में बीजेपी के पास बढ़त है. यहां साल 2017 के चुनाव में बीजेपी ने अच्छी जीत हासिल की थी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की क्या जनता की नाराजगी का असर वोट पर भी देखने को मिलेगा या बीजेपी उन्हें समझाने में कामयाब हो जाएगी.