UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ प्रदेश में राजनीतिक हलचल भी तेज हो चुकी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही जनता के मुद्दों पर उन्हें साधने की कोशिश कर रहे हैं. एक ओर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपनी पूरानी सरकार के कामों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं तो मौजूदा बीजेपी (BJP) सरकार के मुखिया योगी अदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अयोध्या, मथुरा और काशी के विकास को जनता का मुद्दा बता रहे हैं.
वहीं एडिटर जी की टीम ने कानपुर में चुनावी माहौल का जायजा लेने के लिए शहर की ऐतिहासिक फैक्ट्री लाल इमली (Lal Imli) में मजदूरों के हालात और उनकी समस्या जानने की कोशिश की.
ये भी पढें: CM Yogi को मिलेगी सियासी लगाम या 'लाल' होगी अवध की शाम? जानें- लखनऊ का चुनावी मूड?
बता दें कि कानपुर की लाल इमली फैक्ट्री करीब 145 साल पुरानी और ऐतिहासक है. हालांकि अब इसकी हालत काफी ख्सता हो चुकी है. वहीं इसके कर्मचारी भी वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं. एडिटर जी से बात करते हुए इन्होंने कहा कि साल 2017 में नीति आयोग की सिफारिशों के बाद इसे बंद किया जा रहा है.
कर्मचारियों ने बताया कि एक वक्त यहां करीब 10 हजार मजदूर और कर्मचारी फैक्ट्री में काम करते थे. वे अब बेहाल हैं. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कानपुर को मैनचेस्टर बनाने की बात कही थी. पीएम के इस बयान को दोहराते हुए एक कर्मचारी ने कहा कि यदि विधानसभा चुनाव से पहले उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे इसका जवाब मतदान के जरिए देंगे.