उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने नया गठबंधन 'भागीदारी परिवर्तन मोर्चा' (Bhagidari Parivartan Morcha) बनाया है.
इस गठबंधन में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM, बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी और वामन मेश्राम की BAMCEF (बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एंप्लाई फेडरेशन) के साथ गठजोड़ में है. शनिवार को तीनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया. इस गठबंधन के संयोजक बाबू सिंह कुशवाहा (Babu Singh Kushwaha) होंगे.
ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर गठबंधन सत्ता में आता है, तो दो मुख्यमंत्री होंगे, एक दलित और दूसरा ओबीसी समाज से. गठबंधन 3 डिप्टी सीएम बनाएगा जिसमें से एक मुस्लिम समुदाय से होगा.
ओवैसी ने कहा कि कमजोर लोग मिलकर ताकत बन रहे हैं. शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) पर उन्होंने कहा कि अब उनसे संपर्क नहीं हैं. लेकिन संबंध उनसे हमेशा रहेंगे.
बाबू सिंह कुशवाहा ने बताया कि गठबंधन में और पार्टियां भी जुड़ सकती हैं. अब लड़ाई बीजेपी और भागीदारी परिवर्तन मोर्चे के बीच है, एसपी गठबंधन तीसरे नंबर पर जाएगा.
देखें- UP Elections: योगी के खिलाफ लड़कर क्या साबित करना चाहते हैं चंद्रशेखर?