अहमदाबाद ब्लास्ट में फांसी की सजा पाने वाले आजमगढ़ के आतंकवादी के पिता को समाजवादी पार्टी का नेता बताकर भारतीय जनता पार्टी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरने में जुटी हुई है. वहीं अखिलेश यादव ने इस मामले पर जवाब देते हुए कहा, 'जनता ने जिनकी खड़ी कर दिया खटिया, उनके बयान हो गए हैं घटिया.' अखिलेश ने यह भी कहा कि चुनाव में हार देखकर आरोप लगाए जा रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा, ''ये जो तस्वीर दिखाते फिर रहे हैं हमारी, वे लोग हैं जो चुनाव हार चुके हैं.पहलवान कौन खिसियाता है जो हारने लगता है. आप बाबा जी की शक्ल देखिए 12 बज गए कि नहीं. अब तो गोरखपुर वाले गाना गाने लगे हैं. जब से पैदल पैदल हुए हैं, पहले कहते थे कि यहां से लड़ेंगे, वहां से लड़ेंगे. जनता ने कहां भेज दिया इन्हें. जनता ने अपने घर भेज दिया या नहीं. सुनने में आया है कि 11 तारीख का टिकट भी कटवा लिया है.''
ये भी पढ़ें: UP Election: CM योगी के '80 बनाम 20' के उलट शाह बोले- यह चुनाव हिंदू, मुस्लिम या यादव का नहीं