Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) BJP के सदस्य भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह कभी इस विधानसभा (assembly election) से और कभी उस विधानसभा क्षेत्र से टिकट (election ticket) मांग रहे हैं और उन्हें कोई टिकट नहीं दे रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पूरे भाजपा के लोग उनसे दुखी हैं, जितने भी सीनियर हैं, सब दुखी हैं. अखिलेश के मुताबिक वो कहते हैं कि खून पसीना बनाकर हमने पार्टी बनाई और ये जाने कहां से आ गए और बैठ गए.
हालांकि खुद को लेकर अखिलेशा यादव ने कहा कि हम बहुत जल्द बता देंगे कि हम कहां से चुनाव लड़ेंगे. हमारी पार्टी तय करेगी कि मैं चुनाव लड़ाऊं कि चुनाव लडूं या चुनाव लड़कर भी लड़ाऊं, यह पार्टी तय करेगी.
बता दें CM योगी के बारे में कभी मथुरा तो कभी अयोध्या तो कभी गोरखपुर से चुनाव लड़ने की खबरें मीडिया में आ रही हैं. भाजपा के राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह यादव ने बीते दिनों एक पत्र लिखकर योगी को मथुरा से चुनाव लड़ाने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें| चुनावी फायदे के लिए ‘सुरक्षा चूक’! सिद्धू ने BJP नेताओं पर किया पलटवार