अलीगढ़ (Aligarh) में 23 जनवरी को धर्म संसद (Dharm Sansad) होने वाली है. जमीयत उलेमा ए हिन्द ने चुनाव आयोग से इस पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने एक पत्र लिखकर अलीगढ़ में धर्म संसद पर रोक लगाने की मांग की है. अलीगढ़ में जमीयत उलेमा ए हिंद के जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि देश में अमन और भाईचारा बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजन पर रोक लगाई जाए.
जाहिर है कि अभी हरिद्वार के धर्म संसद का मामला शांत नहीं हुआ है. गुरुवार को इस मामले में मुसलमान से हिंदू बने जीतेंद्र नारायण त्यागी की गिरफ्तारी की गई है. वहीं सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मामले पर सुनवाई करते हुए बुधवार को उतराखंड सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
और पढ़ें- UP Election: मायावती पर स्वामी प्रसाद मौर्य का जुबानी हमला, बोले- जिसे छोड़ता हूं उसका पता नहीं चलता
बता दें कि उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में हिंदु साधुओं और अन्य नेताओं ने मुस्लिमों के खिलाफ हथियार उठाने और उनके कथित नरसंहार का आह्वान किया था.