सोमवार को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में गृहमंत्री अमित शाह की रैली थी.अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाया है. गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कहती हैं कि आतंकवाद फीजूल बाते हैं और तो दूसरी ओर सपा है, जब अखिलेश बाबू सत्ता में आए थे तब संकट मोचन मंदिर पर बम धमाका हुआ था और उन्होंने अपने घोषणा पत्र में हमले में शामिल लोगों को छुड़वाने का वादा किया था.
अमित शाह ने कहा कि ये तो इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दखल कर दी, वरना सभी आतंकवादी मुक्त हो जाते.
बता दें इससे पहले हरदोई में पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर 2006 में वाराणसी और 2007 में अयोध्या और लखनऊ में हुए विस्फोटों के आरोपियों के खिलाफ मामले वापस लेने का भी आरोप लगाया था.