लोकसभा सांसद और AIMIM चीफ असदद्दुीन ओवैसी (asaduddin owaisi) पर हुए हमले का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ओवैसी की गाड़ी दिख रही है. हमलावर भी गोली चलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर गोली लगती है, उनकी गाड़ी तेजी से आगे बढ़ जाती है. इसके बाद आरोपी ओवैसी की SUV कार के पीछे भागने लगता है. हमले के बाद ओवैसी की कार तेजी से आगे बढ़ती है और यू टर्न लेकर वापस चली जाती है.
हैरान करने वाली बात यहा कि बदमाश टोल प्लाजा पर ओवैसी का इंतजार कर रहे थे, फिर ओवैसी की गाड़ी जब धीमी होती है, तब ये लोग उसपर गोलियां चला देते हैं.
बता दें 3 फरवरी को मेरठ से दिल्ली लौटते वक्त असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हमला हुआ था. ओवैसी ने खुद बताया था कि ये हमला किठौर में छाजरसी टोल प्लाजा के पास हुआ. ओवैसी ने दावा किया है कि गाड़ी पर 4 राउंड गोलियां चलाई गयी थी.