पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2022) के लिए बीजेपी ने ताबड़तोड़ प्रचार शुरू कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,(Jp Nadda) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे बड़े नेता शुक्रवार को सड़कों पर कैंपेन करते नजर आए. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी के शाहजहांपुर और बरेली में डोर-डोर टू कैंपेन कर लोगों से वोट देने की अपील की. शाहजहांपुर में एक कार्यक्रम के दौरान नड्डा ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज माफिया यूपी छोड़ रहे हैं. आधे जेल में हैं, आधे बेल पर हैं.
वहीं सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ पश्चिमी यूपी के मेरठ और हापुड़ में चुनाव प्रचार कर रहे थे. योगी ने डोर टू डोर कैंपेन के अलावा कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा में प्रभावी मतदान संवाद में हिस्सा लिया.
वहीं गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग पहुंचे. अमित शाह ने रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया. शाह ने इस दौरान पूर्व सैनिकों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि साल 2017 में बीजेपी ने जो वादे किए थे. उन्हें पूरा किया.
वहीं अगर विपक्ष के नेताओं की बात करें तो सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी के नेता जयंत चौधरी ने मुजफ्फरनगर में ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अखिलेश ने खुद को जयंत चौधरी के संग किसान का बेटा बताते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार चौधरी चरण सिंह, अजित सिंह और मुलायम सिंह यादव की विरासत को आगे बढ़ाएगी.
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को युवाओं के साथ वर्चुअल तरीके से वार्ता की. जबकि दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के जालंधर में एक वर्चुअल रैली को संबोधित किया.