Assembly Election 22: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए सोमवार को 55 सीटों पर वोट डाले गए. इस दौरान 60 फीसदी मतदान हुआ. वहीं देश के सबसे छोटे राज्य गोवा की 60 विधानसभा सीटों के लिए मतदाताओं ने बंपर वोटिंग की. यहां 75.29 प्रतिशत वोट पड़े, उधर, उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रतिशत 59.37 रहा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए 10 फरवरी को ही मतदान हो चुका है. हालांकि मंगलवार को दूसरे चरण के मतदान के बाद राज्य में पांच और चरण का चुनाव होना है. वहीं, उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में मतदान हुआ. गौरतलब है कि इन सभी राज्यों में चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.