रविवार को यूपी में तीसरे फेज (Third phase) के लिए वोटिंग (Voting) तो पंजाब (Punjab)में सभी 117 सीटों के लिए जारी मतदान के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने ट्वीट कर सभी लोगों से वोट देने की अपील की है. उन्होंने लिखा- भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें.
उधर, सपा से गठबंधन कर चुके प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चीफ शिवपाल यादव (Shivpal yadav) ने सपा के संस्थापक और अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लिया. जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद शेयर की है. बता दें कि इसी फेज में इटावा के जसवंत नगर से चुनाव लड़ रहे शिवपाल की किस्मत का फैसला होना है.
यूपी के फर्रुखाबाद सदर से कांग्रेस उम्मीदवार लुईस खुर्शीद सुबह सुबह ही अपने पति और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के साथ मतदान केंद्र पहुंच अपना वोट डाला.
वहीं पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पहले खरड़ के गुरुदारे पहुंच अरदास की और फिर शिव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा- मैंने अपना काम किया अब आगे जनता और परमात्मा की मर्जी.
पंजाब के मोगा से कांग्रेस उम्मीदवार मालविका सूद ने भी कहा कि भगवान से यही मांगती हूं कि जैसे अभी तक आशीर्वाद दिया है आज भी दें जिससे मोगा शहर का विकास कर सकें.