Assembly Elections 2022: 10 मार्च को आने वाले नतीजे देश की भी सियासत तय करेंगे...जानिए कैसे?

Updated : Jan 11, 2022 14:05
|
Editorji News Desk

Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव का बिगुल बज चुका है. अमृतसर से लेकर लखनऊ तक, लखनऊ से लेकर इंफाल तक और इंफाल से लेकर पणजी तक सियासी सरगर्मी चरम पर है.अहम ये भी है कि इन पांच राज्यों में से 4 में बीजेपी सत्ता में है. लिहाजा बीजेपी सत्ता में वापसी तो विपक्षी दल सत्ता प्राप्त करने की हर मुमकिन कोशिश में जुटे हैं.अब जनता किसे सिर माथे पर बिठाएगी इसका फैसला 10 मार्च को जाएगा.लेकिन हम आपको बता रहे हैं इससे आगे की पिक्चर.

दरअसल 10 मार्च को न सिर्फ इन पांच राज्यों के मुख्यमंत्री का फैसला होगा बल्कि ये भी तय होगा कि देश की सियासत की दशा और दिशा क्या होगी...ये तय होगा कि देश के अगले राष्ट्रपति का चुनाव कौन जीतेगा...ये भी तय होगा राज्यसभा में किसका बहुमत होगा साथ ही साथ तय होगी कई बड़े नामों और पार्टियों की किस्मत...कैसे?... आगे जानते हैं...

ये भी पढ़ें | UP Election 2022 Dates: किस जिले में कब है चुनाव, देखें पूरी लिस्ट

राष्ट्रपति चुनाव पर सीधा असर

चुनाव नतीजों का सबसे पहला असर इस साल जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर पड़ेगा क्योंकि अगर पांच राज्यों के परिणाम पिछली बार की तरह आए तब तो सत्तारूढ़ बीजेपी अपनी पसंद का राष्ट्रपति आसानी से चुन लेगी, लेकिन अगर उलटफेर हुए तो बीजेपी को दिक्कत हो सकती है. जानिए कैसे?

ये भी पढ़ें | योगी के मंत्री पर 'आधे-अधूरे' पुल के उद्घाटन का आरोप, भड़की सपा

तय होगा कौन बनेगा अगला राष्ट्रपति?

  • साल 2017 में बीजेपी झारखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सत्ता में थी
  • तब रामनाथ कोविंद को 65.65% जबकि मीरा कुमार को 34.35% मत मिले थे
  • तब UP में BJP ने 325 सीटें जीती थीं, सबसे ज्यादा इलेक्टोरल कॉलेज भी वही हैं

जाहिर है इस बार यूपी में सीटें कम हुईं तो बीजेपी को मुश्किल होगी. इस बार अब पांच राज्‍यों में कुल 690 विधायक चुने जाने हैं. विपक्ष ने बेहतर प्रदर्शन किया तो राष्ट्रपति चुनाव में BJP को मुश्किल होगी.

बता दें कि चुने हुए विधायक और सांसद राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेते हैं, ऐसे में जिस पार्टी के पास सबसे अधिक विधायक और सांसद होते हैं उसके उम्मीदवार के राष्ट्रपति चुनाव जीतने की संभावना अधिक रहती है.

ये भी पढ़ें | UP Election 22: यूपी में किसका दबदबा? योगी का कमल या अखिलेश की साइकिल का कमाल? लखनऊ का चुनावी मूड?

राज्यसभा का समीकरण बदलेगा

इन पांच राज्यों के परिणाम का असर राज्यसभा पर भी पड़ेगा क्योंकि जुलाई में ही राज्यसभा की 73 सीटों पर भी चुनाव होंगे.

राज्यसभा में किसका बहुमत?

अप्रैल, जून और जुलाई माह में राज्यसभा की 73 सीटें खाली हो रही हैं
इन पांच राज्यों से 19 सीटें आती हैं, लिहाजा चुनाव परिणाम अहम हो जाते हैं
कई राज्यों में बीजेपी पहले ही सत्ता से बाहर हुई है लिहाजा उसकी सीटें घट सकती हैं

कांग्रेस नेतृत्व का मसला और G-23

दरअसल इन पांच राज्यों के चुनाव कांग्रेस के अंदरूनी गणित और गांधी परिवार के प्रभुत्व के लिए बेहद अहम हैं. क्योंकि देश की ये सबसे पुरानी पार्टी न सिर्फ नेतृत्व के सवाल से जूझ रही है बल्कि यहां गुटबाजी भी चरम पर है...चाहे बात पंजाब की हो या फिर उत्तराखंड और गोवा की....अहम ये है कि खुद प्रियंका भी पहली बार यूपी में खुलकर मैदान में हैं.

कांग्रेस का क्या होगा?

  • इस साल जून में कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होना है
  • चुनाव परिणाम तय करेगा कि कांग्रेस पर गांधी परिवार की पकड़ कमजोर हुई या मजबूत
  • उत्तर प्रदेश में पार्टी ने पिछली बार 7 सीटें जीती थीं, इस बार खुद प्रियंका मैदान में हैं
  • पंजाब में पार्टी ने अमरिंदर को बाहर निकाल चन्नी और सिद्धू पर दांव खेला है
  • गोवा में पिछली बार पार्टी ने 17 सीटें जीती थीं लेकिन अब कई नेता पार्टी छोड़ गए हैं
  • मणिपुर में यदि पार्टी ने जीत दर्ज नहीं की तो नार्थ-ईस्ट में मुश्किल होगी.
  • उत्तराखंड में भी गुटबाजी है, हरीश रावत ने अंतिम मौके पर मोर्चा संभाला है

वैसे ये विधानससभा चुनाव कांग्रेस के अलावा कई क्षेत्रीय क्षत्रपों की सियासी ताकत का भी फैसला करेंगे. आम आदमी पार्टी पंजाब के अलावा गोवा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रही है तो टीएमसी गोवा में अपनी सियासी पारी शुरू करने की हसरत पाले हुए है. अगर अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी की पार्टी ने अपनी छाप छोड़ दी तो उसका असर देश की राजनीति पर साफ-साफ देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें | UP Election 22: यूपी में किसका दबदबा? योगी का कमल या अखिलेश की साइकिल का कमाल? लखनऊ का चुनावी मूड?

Assembly Elections 2022BJPSamajwadi PartyCongressBSP

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा