यूपी में आज तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. इस दौरान पीएसपी नेता शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को इटावा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकत की. शिवपाल यूपी चुनाव इटावा ज़िले के जसवंत नगर से लड़ रहे हैं. उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'हम सभी की प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेताजी से आशीर्वाद लिया.' पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव वोटिंग से पहले लोगों से अपील करते हुए कहा कि 'मेरी जनता से अपील है कि वह बढ़ चढ़कर समाजवादी के पक्ष में वोट करें.
वहीं पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पहले खरड़ के गुरुदारे पहुंच अरदास की और फिर शिव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा- मैंने अपना काम किया अब आगे जनता और परमात्मा की मर्जी.
उधर आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूरी स्वतंत्रता के साथ मतदान करें. अपना वोट चाहे जिसे मर्जी हो दें, लेकिन बिना किसी दबाव, बहकावे और लालच में पड़े मतदान करें.