धर्मनगरी अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर के पास कथित तौर पर जमीन हड़पने के मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने योगी सरकार (Yogi Sarkar) पर बड़ा हमला बोला है. प्रियंका गुरुवार को पत्रकारों के सामने आईं और दस्तावेजों के साथ आरोप लगाया है कि अयोध्या में राम मंदिर के नाम पर लूट मची है.
ये भी पढ़ें: Bengal Politics: मोदी के साथ बैठक में बोलने का मौका न मिलने से फिर नाराज हुईं ‘दीदी’
प्रियंका ने मांग की है कि राम के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार (Corruption) किया जा रहा है लिहाजा इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए. कांग्रेस महासचिव ने कहा है कि योगी सरकार इस मामले में जांच का दिखावा कर रही है क्योंकि इसमें बीजेपी के नेता और राज्य के कई बड़े अधिकारी लिप्त हैं जिन्होंने औने-पौने दामों में यहां जमीन खरीदी.
उधर उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) सरकार ने पूरे मामले की जांच राजस्व विभाग से कराने का आदेश जारी किया है. राज्य के एडीशनल चीफ सेक्रेट्री नवनीत सहगल इसकी जानकारी दी.