सपा के कद्दावर नेता आजम खान (Azam khan) रामपुर विधानसभा उपचुनाव (Rampur By-election) के लिए एक्शन मोड में आ गए हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को सपा नेता आजम खान ने चुनावी सभा के दौरान गोमाता और हिंदू वोटर्स (Hindu voters) का जिक्र कर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा. आजम खान ने कहा कि मेरे पास हिंदू भाइयों की जितनी बड़ी टीम है, रामपुर में किसी के भी पास उतनी बड़ी टीम नहीं है. मेरे पास गोकशों, अपराधियों की टीम नहीं है और सारे गोकश बीजेपी के स्टेज पर मौजूद हैं. गौमाता की चिंता करते हुए आजम बोले कि क्या होगा गौमाता का जिनके ऊपर गोकशी के पचासों केस हैं, जो हिस्ट्रीशीटर हैं.
सपा नेता के पक्ष में वोट मांगने निकले आजम खान ने लोगों से कहा कि वो किसी भी कीमत पर इस चुनाव में हार का मुंह नहीं देखना चाहते. आजम बोले कि मैं खराब सेहत के बावजूद वोट मांगने निकला हूं क्योंकि भेड़िया तुम्हारे दरवाजे पर खड़ा है और तुम अंजाम से बेखबर हो. आजम बोले कि हम लोगों के साथ ऐसा सलूक किया गया है जैसा हिटलर ने यहुदियो के साथ किया था. मालूम हो कि रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को वोटिंग होगी.