समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अब्दुल्ला आजम रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. पिता आजम खान के साथ जेल में गुजारे गए 23 महीने का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला आजम भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए.
अब्दुल्ला आजम ने पिता के आईसीयू में भर्ती होने का जिक्र करते हुए कहा, यह लड़ाई सीधे तौर पर मौजूदा सरकार से है. उन्होंने आगे कहा कि जिम्मेदारी बहुत बड़ी है और मुकाबला बहुत बड़े लोगों से है.
इस दौरान अब्दुल्ला आजम ने हॉस्पिटल का एक वाक्या भी बयान किया. उन्होंने कहा कि मेरे पिता और मैं अलग-अलग कमरे में थे. वो आईसीयू में थे और मैं ऊपर था. इतनी फोर्स लगी हुई थी कि पता नहीं कौन आतंकवादी बंद हो.
गौरतलब है कि रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं. वहीं, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम कुछ दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुए हैं. उन्होंने बुधवार को रामपुर में सपा कार्यलय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही.