कद्दावर सपा नेता आजम खान (Azam Khan) रामपुर उपचुनाव (Rampur By- Election) में जनसभा को संबोधित करते हुए पुलिस प्रशासन से बेहद नाराज दिखे और नारे लगाते हुए तंज (Jibe) कसने लगे. दरअसल, प्रदेश की मस्जिदों से लाउडस्पीकर (Loudspeaker) उतारने और जनसभा में लोगों को आने से रोकने के आरोप लगाते हुए ही आजम खान ने ये नारे लगाए. इस दौरान आजम खान ने कहा SP साहब जिंदाबाद, CO साहब जिंदाबाद, पुलिस के डंडे जिंदाबाद.
आजम खान इस दौरान यूपी सरकार पर निशाना साधने से भी नहीं चूके. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी के मंच गौ तस्करों से सज रहे हैं और जो सच में भाजपाई हैं वो दरी बिछा रहे हैं. आजम बोले कि आपकी पुलिस है जो चाहे कर लीजिए, जौहर यूनिवर्सिटी से एक मशीन ही नहीं बल्कि AK-47 भी बरामद कर लो. आजम ने कहा कि चुनाव को चुनाव की तरह ही लड़ा जाना चाहिए. आजम ने चुनाव आयोग को भी अपने निशाने पर लिया.