गुजरात और हिमाचल प्रदेश के साथ ही 5 राज्यों की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम अप्रत्याशित रहे हैं. उत्तर प्रदेश प्रदेश और बिहार उपचुनाव में जहां बीजेपी को जीत मिली, को वहीं छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस ने अपना परचम लहराया.
यूपी में बड़ा उलटफेर
उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभी सीट की बात करें, तो यहां से बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने अपने प्रतिद्वंदी सपा के आसिम रजा को हरा दिया है. वहीं खतौली में रालोद प्रत्याशी मदन भैया ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को हराया.
बिहार में नीतीश को झटका
बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव था, जहां बीजेपी प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता ने जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाह को हरा दिया.
छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस को जीत
छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुए उपचुनाव में बीजेपी को झटका लगा है. यहां कांग्रेस की जीत हुई है. छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापनगर से कांग्रेस की सावित्री मनोज मंडावी ने बीजेपी के ब्रह्मनंद नेताम को हरा दिया, तो वहीं राजस्थान की सरदारनगर विधानसभा से कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा ने बीजेपी के अशोक कुमार शिकस्त दे दी.
ओडिसा में BJD की जीत
ओडिसा की पदमपुर विधानसभा से बीजू जनता दल प्रत्याशी बर्षा सिंह बरिहा ने बीजेपी के प्रदीप पुरोहित को हार दिया.
यहां भी क्लिक करें: AAP national party : क्षेत्रीय नहीं नेशनल पार्टी होने वाली है AAP, समझिए कैसे मिलता है ये दर्जा ?