चुनावी रोड शो करना लालू प्रसाद यादव के दामाद राहुल यादव (Rahul Yadav) को भारी पड़ गया. राहुल सिकंदराबाद विधानसभा सीट (Secunderabad assembly seat) से सपा-रालोद गठबंधन (SP-RLD alliance) प्रत्याशी हैं. दो दिन पहले उन्होंने गले में नोटों की माला डालकर घोड़े पर सवार हो समर्थकों के साथ रोड-शो निकाला. इस दौरान उनके समर्थकों ने डीजे की धुन पर समर्थकों ने अखिलेश और जयंत के समर्थन में नारे भी लगाए। राहुल यादव के रोड शो का वीडियो वायरल होने पर अब उनके खिलाफ एफआईर दर्ज हो गई है. बता दें कि सिकंदराबाद मे प्रथम चरण में ही यानि 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.
ये भी देखें । UP Election: कांग्रेस ने जारी की 27 उम्मीदवारों की लिस्ट, इन हाईप्रोफाइल सीटों पर खेला दांव...