बरेली में 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैराथन में हुए हादसे के बाद कांग्रेस (Congress) ने पूरे प्रदेश में ऐसे मैराथन (Marathon) को स्थगित कर दिया है... यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जोर-शोर से जुटी कांग्रेस आने वाले दिनों में नोएडा, वाराणसी और राज्यों के कई अन्य जिलों में 7 से 8 मैराथन का आयोजन करने जा रही थी. अब ये सभी कार्यक्रम स्थगित हो गए हैं...
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गुरुवार को नोएडा में होने वाली अपनी रैली रद्द कर दी है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों (COVID cases) की वजह से ये फैसला लिया गया है. नोएडा में पूरे राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. बता दें कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मेरठ मंडल के करीब 2000 छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण करने वाले थे.