यूपी चुनाव ( Uttar Pradesh election 2022) में नेता जमकर एक दूसरे के खिलाफ जमकर विवादित बयान दे रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता अजय राय (Ajay Rai) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पीएम मोदी और योगी को जमीन में गाड़ने की बात कर रहे है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ने अजय राय के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. विवाद के बढ़ने पर अजय राय ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. वह तो योगी और मोदी को सत्ता से हटाने की बात कह रहे थे. बता दें कि अजय राय पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ा था. अजय राय को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में पिंडरा सीट से मैदान में उतारा है.