Uttar Pradesh election 2022: सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi in Noida) ने नोएडा में अपनी उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार किया. कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक (Pankhudi Pathak for Congress) के प्रचार के लिए कांग्रेस महासचिव यहां पहुंची. चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले प्रियंका ने नोएडा के कालीबाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना कर जीत की दुआ मांगी. यहां मां दुर्गा का आशीर्वाद देने के बाद नोएडा की महिलाओं से संवाद भी किया. प्रियंका गांधी ने पंखुड़ी पाठक के पक्ष में घर-घर जाकर प्रचार किया.
बता दें चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी का यह पहला जनसंपर्क है. हालांकि, वह फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लाइव इंटरेक्शन करती रही हैं. दोपहर करीब 1 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट डीएनडी पर उनका स्वागत किया.
दरअसल अभी तक चुनाव प्रचार से कांग्रेस महासचिव बहुत दूर थीं और जैसे जैसे राज्य में मतदान होने के दिन नजदीक आ रहे हैं प्रियंका गांधी ने भी अपनी सक्रियता को बढ़ा दिया है. इससे पहले पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंष बघेल ने नोएडा पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के पक्ष में प्रचार किया था.
यह भी पढ़ें: UP Election 2022: करहल से अखिलेश यादव ने किया नामांकन, बोले- ये 'नॉमिनेशन' एक 'मिशन'