Election Commission on State Elections: अगले साल की शुरुआत में यूपी और पंजाब समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) अपने तय समय पर ही होंगे, एनडीटीवी ने सूत्रों के मुताबिक ये खबर रिपोर्ट की है. देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते केस के बीच आयोग ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक कर उनसे चुनावी राज्यों में वैक्सीनेशन और ओमिक्रॉन के प्रकोप का हाल भी जाना.
अब उम्मीद की जा रही है कि जनवरी के पहले हफ्ते में होने वाली बैठक में चुनाव तारीखों पर आखिरी फैसला लिया जाएगा. आपको बता दें कि हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के जज ने यूपी चुनाव एक- दो महीने टालने की आयोग से गुजारिश की थी.
इलेक्शन कमिशन ने तेजी से बढ़ते ओमिक्रॉन की वजह से सख्त कोविड प्रोटोकॉल की जरूरत पर भी स्वास्थ्य सचिव के साथ चर्चा की. संभावना जताई जा रही है कि विशेषज्ञों की ओर से वायरस पर दी गई चेतावनी के बाद, आयोग कई पाबंदियां लगा सकता है. चुनावी रैलियों से लेकर प्रचार और भीड़ प्रबंधन पर नई गाइडलाइन्स जारी की जा सकती हैं.
गौरतलब है कि अगले साल की शुरुआत में यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं.