Assembly Election 2022: पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों के ऐलान में चुनाव आयोग ने देर कर दी है. ये मानना है पूर्व चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी (SY Qureshi) का. एडिटरजी से बातचीत में एस वाई कुरैशी ने कहा कि अगर वो आज मुख्य चुनाव आयुक्त होते तो 15 दिन पहले ही चुनावों का ऐलान हो जाता. क्योंकि मार्च में चार राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है, सिर्फ यूपी विधानसभा के कार्यकाल के मुताबिक चुनाव तारीखें तय करना सही नहीं है.
UP Election 2022: EC का बयान- सभी दल चाहते हैं समय पर हों चुनाव, कुछ रैलियां सीमित करना चाहते हैं
कुरैशी ने कहा कि पहले चुनाव का ऐलान होने से रैलियों पर रोक लगती और कोरोना नियंत्रण करने में भी मदद मिलती. उन्होंने कहा कि संविधान के मुताबिक चुनाव टालना कोई विकल्प नहीं है, लेकिन आयोग रैलियों को रोक सकता है.