पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी (BJP) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 राज्यों में जीत दर्ज की है. यूपी (Uttar Pradsesh) में बीजेपी के जीत के बाद लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर अनोखा जश्न मनाया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुल्डोजर पर सवार होकर जीत का जश्न मनाया. बता दें कि यूपी चुनाव बुल्डोजर की जमकर चर्चा हुई थी.
मणिपुर (Manipur) में जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इंफाल में जमकर जश्न मनाया. इंफाल में महिला कार्यकता परपंरागत तरीके से जश्न मनाती नजर आईं. उत्तराखंड (uttarakhand) में भी बीजेपी ने जीत के बाद जमकर जश्न मनाया. पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बीजेपी ऑफिस में जीत का जश्न मनाया. यहां बीजेपी ने जीत से पहले होली मनाई, नेता एक दूसरे को गुलाल लगाते नजर आए.