UP Election 22: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में अब कुछ ही हफ्ते का वक्त बचा है. ऐसे में प्रदेश की जनता अपने मुद्दों पर अगली सरकार चुनने का मन बना रही है. इस बीच एडिटर जी की टीम, यूपी के शहर बरेली (Barelliy) में जनता के मुद्दों को जानने पहुंची.
बरेली की जनता, शहर में एक पुल निर्माण को लेकर योगी सरकार से खासा नराज है. शहर के सबसे मशहूर इलाके में बन रहा ये पुल, यहां के व्यापरियों के लिए चिंता का विषय इसलिए बना हुआ है क्योंकि इसके निर्माण के बाद मार्कट में जगह कम पड़ेगी. अभी इस मार्केट से आस पास के जिलों में भी व्यापार होता है.
गौरलब है कि फिलहाल बरेली में बीजेपी के पास बढ़त है. यहां साल 2017 के चुनाव में बीजेपी ने अच्छी जीत हासिल की थी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की क्या जनता की नाराजगी का असर वोट पर भी देखने को मिलेगा या बीजेपी उन्हें समझाने में कामयाब हो जाएगी.