बीजेपी ने विधानसभा चुनावों (Assembly Election Results) में शानदार प्रदर्शन किया है. यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनना लगभग तय है. ऐसे में दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पर जश्न का माहौल है.
पीएम ने कहा कि मुझे फर्स्ट टाइम वोटर्स पर भरोसा है, उन्हें बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया और भाजपा की जीत सुनिश्चित की. वो बोले कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव से पहले मुझसे वादा किया था कि इस बार होली 10 मार्च से ही शुरू हो जाएगी. यूपी ने देश को अनेक प्रधानमंत्री दिए हैं, लेकिन 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले मुख्यमंत्री के दोबारा चुने जाने का ये पहला उदाहरण है. यूपी में 37 साल बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार आई है.
पीएम ने कहा कि मैं सभी ज्ञानियों को कहता हूं कि देश की भलाई के लिए पुरानी घिसी-पिटी चीजें छोड़कर नई चीजें सोचना शुरू कीजिए. इस देश के लिए बड़े दुख की बात है. मैं भी यह अनुभव करता था, जब ये ज्ञानी लोग यूपी की जनता को सिर्फ और सिर्फ जातिवाद के तराजू से तौलते थे और उसी दृष्टि से देखते थे. यूपी के नागरिकों को जातिवाद की बाड़ेबंदी में बांधकर उन नागरिकों और उत्तर प्रदेश का अपमान करते थे.
कुछ लोग यूपी को यह कहकर बदनाम करते हैं कि यूपी में जाति ही चलती है. 2014, 2017, 2019 और 2022... हर बार यूपी के लोगों ने सिर्फ विकासवाद की राजनीति को ही चुना है. यूपी के लोगों ने इन लोगों को ये सबक दिया है. ये सबक उनको सीखना होगा. यूपी के गरीब से गरीब व्यक्ति ने, हर नागरिक ने सबक दिया है कि जाति की गरिमा, जाति का मान, देश को जोड़ने के लिए होना चाहिए, तोड़ने के लिए नहीं. ये चार-चार चुनावों में करके दिखाया है.
आज मैं यह भी कहूंगा कि 2019 के चुनाव नतीजों के बाद कुछ पॉलिटिकल ज्ञानियों ने कहा था कि 2019 की जीत में क्या है, ये तो 2017 में ही तय हो गई थी, क्योंकि 2017 में यूपी का रिजल्ट आया था. मैं मानता हूं कि इस बार भी ये ज्ञानी जरूर कहने की हिम्मत करेंगे कि 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए हैं.