पांच राज्यों के चुनावी रूझान आने लगे हैं. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है तो पंजाब में आम आदमी पार्टी बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. गोवा और उत्तराखंड में भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है.
यूपी में कुछ चौंकाने वाले रूझान भी मिल रहे हैं. मसलन फााजिलनगर सीट पर स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं. कैराना में सपा नेता नाहिद हसन बढ़त बनाए हुए हैं जबकि सिराथु पर केशव प्रसाद मौर्य आगे चल रहे हैं.
पांच राज्यों के चुनावी रूझान पर गौर करें तो सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी अपने दोनों सीटों पर पीछे चल रहे हैं. गोवा में भी प्रमोद सावंत पीछे चल रहे हैंं जबकि पुष्कर सिंह धामी भी खटीमा सीट पर संघर्ष करते दिख रहे हैं.
विधानसभा चुनाव परिणाम से जुडी ख़बरों के लिए क्लिक करें