Exit Polls: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सभी सात चरणों की वोटिंग (Voting) खत्म होने के साथ ही सोमवार को कई एग्जिट पोल्स सामने आए. जिसके मुताबिक, यूपी में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बीजेपी की सरकार बनेगी. लेकिन अखिलेश यादव के चाचा और सपा के राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने एग्जिट पोल्स को खारिज करते हुए बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी 300 से अधिक सीटें जीतने जा रही है.
राम गोपाल यादव ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को टैग करते हुए ट्वीट किया, ''एग्जिट पोल्स मॉनिटर्ड हैं. समाजवादी गठबंधन 300+ सीटें जीत रहा है. उम्मीदवार और कार्यकर्ता सावधानी पूर्वक मतगणना कराएं और 10 मार्च को विजय पताका फहराने के लिए तैयारी करें''
हालांकि, कई एग्जिट पोल्स के मुताबिक,सपा के प्रदर्शन में 2017 के मुकाबले काफी सुधार तो हुआ है पर वो सरकार बनाने से काफी दूर है.
आज तक एग्जिट पोल के मुताबिक, सपा को 71 से 101 सीटें मिल सकती हैं. ABP-C वोटर ने सपा को 132 से 148 सीटें और न्यूज 24 चाणक्या ने सपा गठबंधन को 105 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. वहीं टाइम्स नाउ वीटो ने 151 सीटें तो रिपब्लिक पी मार्क ने सपा को 140 सीट मिलने की संभावना जताई है.
बता दें कि आज तक के एग्जिट पोल के मुताबिक, सपा को 71 से 101 सीटें मिल सकती हैं. ABP-C वोटर ने सपा को 132 से 148 सीटें और न्यूज 24 चाणक्या ने सपा गठबंधन को 105 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. वहीं टाइम्स नाउ वीटो ने 151 सीटें तो रिपब्लिक पी मार्क ने सपा को 140 सीट मिलने की संभावना जताई है.