यूपी चुनाव पर आए Exit Poll ने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की टेंशन भी बढ़ा दी है. टाइम्स नाउ-Veto के एग्जिट पोल में मौर्य के चुनाव हारने की संभावना जताई गई है. सर्वे में मौर्य को 31% से 35% वोट जबकि उनके प्रतिद्वंदी सुरेंद्र कुमार कुशवाहा (Surendra Kumar Kushwaha) को 38% से 41% वोट की बात कही गई है. Exit Poll के ये नतीजे अगर सच हुए मौर्य के साथ साथ अखिलेश (Akhilesh yadav) के लिए भी ये एक बुरी खबर होगी.
UP EXIT POLL: इस सर्वे में Akhilesh Yadav की बल्ले-बल्ले, BJP की फजीहत
मौर्य जब BJP छोड़कर एसपी में शामिल हुए थे, तब खुले मंच पर उन्होंने बीजेपी के अंत की बात कही थी. मौर्य के पहले उनकी परंपरागत सीट पडरौना से चुनाव लड़ने की चर्चा थी लेकिन आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने के बाद एसपी ने उन्हें फाजिलनगर से उतारा.
लगातार दो बार से BJP की जीत
फाजिलनगर सीट पर बीजेपी, एसपी और बीएसपी (Samajwadi Party) के बीच टक्कर देखी जाती रही है. बीते दो चुनाव से यहां बीजेपी के गंगा सिंह कुशवाहा (Ganga Singh Kushwaha) जीतते आ रहे हैं. 2017 में फाजिलनगर (Fazilnagar) में बीजेपी के गंगा सिंह कुशवाहा ने एसपी के विश्वनाथ (Vishwanath) को 41,922 वोटों के बड़े अंतर से हराया था.
फाजिलनगर विधानसभा (Fazilnagar Assembly) सीट पर 3 मार्च को वोटिंग हुई थी. इस बार कुल 56.08% वोटरों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. 2017 में 55.76% और 2012 में 55.13% वोटर्स ने वोट डाले थे.
फाजिलनगर में बीजेपी गठबंधन (BJP alliance) ने सुरेंद्र कुशवाहा, सपा गठबंधन ने स्वामी प्रसाद मौर्य, बीएसपी ने इलियास अंसारी (Ilyas Ansari) और कांग्रेस ने मनोज सिंह (Manoj Singh) को उतारा.