ईडी के (Enforcement Directorate) के ज्वॉइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) का इस्तीफा मंजूर हो गया है. उन्होंने वीआरएस के लिए अप्लाई किया था जिसे मंजूर कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजेश्वर सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. वो यूपी के सुल्तानपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. राजेश्वर सिंह ने इस्तीफा स्वीकार होने के बाद एक सार्वजनिक पत्र जारी जारी किया था.
इसमें उन्होनें लिखा था," प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भारत को शक्तिशाली और विश्व गुरू बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है."
राजेश्वर सिंह 1996 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं. वह यूपी की राजधानी लखनऊ में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात थे. हालांकि, 2009 में राजेश्वर सिंह प्रतिनियुक्ति पर ईडी में चले गए. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान 2-जी स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील जैसे कई हाईप्रोफाइल मामलों की जांच की है.