UP assembly election: उत्तर प्रदेश में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. योगी सरकार (Yogi cabinet) में वन, पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान मंत्री रहे दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 24 घंटे में योगी सरकार के दूसरे मंत्री ने इस्तीफा दिया है. वह भी स्वामी की तरह OBC समुदाय से आते हैं. दारा सिंह मऊ जिले की मधुबन विधानसभा सीट से विधायक हैं. उन्होंने राज्यपाल को भेजी चिट्ठी में योगी सरकार पर दलितों, पिछड़ों और युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
वन और जन्तु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने राज्यपाल को भेजे लेटर में लिखा है, ''मैंने पूरे मनोयोग से अपने विभाग की बेहतरी के लिए काम किया, लेकिन योगी सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रहा हूं.
बता दें स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद से ही इस बात की अटकलें तेज हो गई थीं, कि दारा सिंह चौहान भी इस्तीफा दे कर सपा में शामिल हो सकते हैं.