गोवा चुनाव (Goa Assembly Elections) में दो दिन के अंदर बीजेपी को झटका देने वाली दूसरी बड़ी खबर आई है. पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने पणजी से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और पार्टी छोड़ने का ऐलान किया, अब गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर (Laxmikant Parsekar) ने भी पार्टी से किनारा करने का फैसला किया है. वे भी अब गोवा चुनाव में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार उतरने जा रहे हैं.
अपने जारी किए गए बयान में लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने कहा है कि मैं कई सालों तक पार्टी का सदस्य रहा हूं. बीजेपी का कई सालों तक सदस्य रहने के बावजूद मुझे कभी भी ऐसा महत्व नहीं दिया गया जिसका मैं हकदार था. अब मैं इस पार्टी में नहीं रह सकता हूं. मैं इस चुनाव में निर्दलीय लड़ने जा रहा हूं. कुछ दिनों में मैं औपचारिक घोषणा भी कर दूंगा.
इससे पहले, गोवा (Goa) में दिवंगत बीजेपी नेता मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के बेटे उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) ने भी पार्टी का दामन छोड़ने के बाद पणजी (Panaji) से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया. बागी राग अलापते हुए उत्पल ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि अगर भगवा पार्टी पणजी से किसी अच्छे उम्मीदवार को मैदान में उतारती तो वो चुनावी अखाड़े से हट जाते.