UP Elections 2022 : मायावती ने तैयार किया अखिलेश की हार का रास्ता, साथ होते तो BJP को लगता झटका!

Updated : Sep 11, 2022 12:36
|
Editorji News Desk

2022 विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) में सबसे बड़ा झटका बीएसपी को लगा है. पार्टी को सिर्फ 1 ही सीट पर विजय मिल सकी जबकि उसने सभी 403 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. 2017 चुनाव के बाद 2019 के आम चुनाव में एसपी-बीएसपी ने गठजोड़ किया था लेकिन चुनाव बाद यह गठबंधन टूट गया. इसका सबसे ज्यादा नुकसान बीएसपी को ही हुआ. बीएसपी ने इसी गठजोड़ के बूते 2019 में लोकसभा की 10 सीटें जीती थी. 2022 के चुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशत 41.29% है जबकि एसपी और बीएसपी का वोट प्रतिशत 44.94% है. इसमें RLD और कांग्रेस का वोट प्रतिशत मिला दें तो आंकड़ा 50.12% पहुंच जाता है.

ये तो रहे इस बार के नतीजे अब एक नजर 2019 और 2017 चुनाव पर भी डाल लेते हैं...

2019 के आम चुनाव में एनडीए का वोट प्रतिशत 51.19% था. इसमें बीजेपी का 49.98% और अपना दल का वोट प्रतिशत 1.21% था. दूसरी ओर, महागठबंधन का वोट प्रतिशत 39.23% था, जिसमें बीएसपी का 19.43%, एसपी का 18.11%, आरएलडी का 1.69 % था. वहीं कांग्रेस का वोट प्रतिशत 6.41 था. इस चुनाव में एनडीए, महागठबंधन पर भारी रही थी.

वहीं, बात अगर 2017 के चुनाव की हो तो, तब बीजेपी को 39.67%, बीएसपी को 22.23%, एसपी को 21.82%, कांग्रेस को 6.25%, आरएलडी को 1.78% वोट मिले थे. हालांकि, तब महागठबंधन अस्तित्व में नहीं आया था लेकिन फिर भी एसपी-बीएसपी के वोट प्रतिशत मिलाने पर 44.05% हो जाता है, जो बीजेपी से बहुत ज्यादा है.

एक समाचार पत्र की रिपोर्ट में बताया गया है कि बीएसपी ने 91 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे तो वहीं, 15 यादव उम्मीदवार भी खड़े किए और 16 सीटों पर सपा के कैंडिडेट की जाति के ही उम्मीदवार उतार दिए. इस तरह से 122 सीटों पर बीएसपी ने एसपी के लिए घेराबंदी की. खुद तो नहीं जीती लेकिन एसपी का खेल जरूर बिगाड़ दिया.

इन 122 सीटों में खुद बीएसपी एक भी सीट नहीं जीती पर एसपी का खेल बिगाड़ दिया. इनमें से बीजेपी गठबंधन ने 68 सीटें जीतीं, जबकि एसपी गठबंधन को 54 सीटें मिलीं.

देखें- UP Elections 2022 : क्या अस्त हो गया मायावती का सूरज?
 

BSPAkhilesh YadavUP Assembly Election 2022UP 2022MayawatiUP Assembly Polls 2022

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा