मेरठ के हस्तिनापुर से कांग्रेस की उम्मीदवार घोषित होने के साथ ही एक्ट्रेस अर्चना गौतम (Archana Gautam) को लेकर चौतरफा चर्चा है. मिस बिकिनी (Miss Bikin) और मिस यूपी रह चुकीं अर्चना की बोल्ड तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किये जा रहे हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपील करते हुए कहा है कि मेरा लोगों से अनुरोध है कि वो मेरे एक्टिंग करियर को मेरे राजनीतिक करियर (political career) से ना जोड़ें.
बता दें कि कांग्रेस ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की, जिसमें मेरठ की हस्तिनापुर सीट से फिल्म अभिनेत्री अर्चना गौतम को प्रत्याशी घोषित किया है, जिन्होंने हाल ही कांग्रेस का हाथ थामा है. अर्चना बॉलीवुड के अलावा तमिल, तेलगू फिल्मों और कई टीवी-प्रिंट विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं. बता दें इससे पहले कांग्रेस ने 2014 लोकसभा चुनाव में मेरठ से ही फिल्म अभिनेत्री नगमा को चुनावी मैदान में उतारा था.