लखनऊ में आयोजित महारैली के दौरान अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कोरोना की दूसरी लहर में यूपी में खराब प्रबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि, योगी सरकार ने पिछले पांच साल में केवल श्मशान घाट बनवाये और बड़ी संख्या में लोगों को वहां पहुंचाने का इंतजाम किया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी की योगी सरकार ने जिस तरह से कोविड-19 का प्रबंधन किया, उससे पूरी दुनिया में थू-थू हुई. इतना बुरा प्रबंधन हुआ था कि उसे ढकने के लिये यूपी सरकार को जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये विज्ञापनों पर खर्च कर रही है.
ये भी पढ़ें- नेता जी कहिन: अखिलेश ने कहा- सीएम को पता नहीं और उनका चीफ सेक्रेटरी बदल गया है