UP Election 22: सत्ता में वापसी के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक चुके उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को प्रयागराज में समाजवादी विजय यात्रा (Samajwadi Vijay Yatra) के दौरान रोड शो किया. अखिलेश यदाव के इस रोड शो में भारी भीड़ दिखी. उधर, चौथे चरण के मतदान के बाद अखिलेश यादव ने एक बार फिर जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. अखिलेश ने कहा कि सपा-गठबंधन सरकार को और भी सशक्त बनाने के लिए जनता वोट डालने के लिए उत्साहित है. पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि 'समाजवादी विजय यात्रा, प्रयागराज में उमड़ा जनसैलाब यूपी में दे रहा संदेश, 10 मार्च को आ रहे हैं अखिलेश'.
ये भी पढें: Ukraine Crisis Live: राजधानी कीव के पास यूक्रेन का सैन्य विमान क्रैश, 14 लोग थे सवार
बता दें कि प्रयागराज में पांचवें चरण के मद्देनजर 27 फरवरी को मतदान होगा. वहीं अब तक यूपी में चार चरणों के लिए वोट डाले जा चुके हैं. गौरतलब है कि 7 मार्च को यूपी में सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान होना है और 10 मार्च को नतीजों का ऐलान किया जाएगा.