भारत की एक मिसाइल (Indian Missile) गलती से पाकिस्तान में 124 किलोमीटर अंदर जा गिरी. हालांकि, ऐसा गलती से हुई. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इस गलती को मान लिया है. मामला 9 मार्च का है.
डिफेंस मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि यह घटना ‘एक्सीडेंटल फायरिंग’ की वजह से हुई. 9 मार्च 2022 को ऐसा रूटीन मेंटेनेंस के दौरान हुआ. तकनीकी कारण से मिसाइल पाकिस्तान में जा गिरी. सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी (Court of Inquiry) के आदेश दे दिए हैं.
इस घटना का पता तब चला जब पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (ISPR) के डीजी, मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने गुरुवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा किया. बाबर ने कहा था- भारत की तरफ से जो चीज दागी गई, उसे सुपर सोनिक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट या मिसाइल कह सकते हैं. हालांकि इसमें किसी तरह के हथियार या बारूद नहीं था. लिहाजा, किसी तरह की तबाही नहीं हुई.
UP Election Result 2022: योगी आदित्यनाथ की जीत के साथ दर्ज हुए ये बड़े रिकॉर्ड...