EVM Tampering Allegations: पहले आप ईवीएम की ये तस्वीरें देखिए...अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो ये तस्वीरें आपको जरूर ट्रेंड करती दिख गई होंगी...लेकिन 5 राज्यों के चुनाव परिणामों से पहले इस तरह की वीडियोज सामने आने के पीछे क्या कारण हैं...आइए जानते हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं ये सभी तस्वीरें यूपी की हैं. वाराणसी, बरेली, सोनभद्र...अलग-अलग जगहों से ईवीएम मिलने की ख़बरें सामने आईं हैं. यानी जिस ईवीएम को अभी स्ट्रॉन्ग रूम में होना चाहिए था वो बाहर असुरक्षित हाथों में मिल रही हैं.
बनारस में भारी मात्रा में EVM मशीनों को गाड़ी में भरकर ले जाने की खबर है.
बरेली में नगर निगम की गाड़ी में बैलेट मिलने का मामला सामने आया.
सोनभद्र में सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि स्याही और खाली मतपत्र लेकर सरकारी कर्मचारी अंदर जा रहे थे!
उधर, मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी इसे बीजेपी की बदमाशी बता रही है. तो बीजेपी इसे 'ईवीएम बेवफा है'...जैसे चुनावी शगुफों से जोड़ रही है.
editorji इन वीडियोज की पुष्टि तो नहीं करता...लेकिन ये बात जरूर है कि अगर ये वाकई चुनाव में इस्तेमाल हुई ईवीएम है तो ये देश के राजनीतिक भविष्य के लिए एक बड़ी चिंता का विषय जरूर है.
ये भी पढ़ें| Exit Polls: BJP के अंत की बात करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य खुद नहीं जीत रहे? Exit Polls ने बढ़ाई टेंशन