Lakhimpurkheri Violence: चुनाव से पहले एडीटर जी की टीम पहुंची लखीमपुर खीरी, जो आज SIT की चार्जशीट को लेकर चर्चा में है. जब एडिटर जी मृतक पत्रकार रमन कश्यप के पिता से उनका हाल जानने पहुंची तो वो फफक कर रोने लगे. रमन के पिता अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके.
ये भी पढें: आगरा में Yogi के सुशासन पर जनता की मुहर या Akhilesh पहनेंगे जीत का 'ताज'?
उनका कहना है कि केंद्रीय मंत्रियों के बयान से वो बेहद आहत हैं. वहीं तिकुनिया गांव जहां थार गाड़ी से किसान कुचले गए थे वहां भी नाराजगी बरकरार है. किसान कहते हैं मंत्री टेनी के इस्तीफे तक उन्हे भरोसा नहीं है.