उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में सियासी बयानबाजी भी तेज होती दिखाई दे रही है. लखनऊ में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल होने वाले नेताओं पर तीखा हमला किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि समाजवादी पार्टी में जाने वाले लोग दंगा करते हैं लेकिन बीजेपी में जो आते हैं, वे दंगाइयों को पकड़ते हैं.
अनुराग ठाकुर ने आगे सपा नेताओं पर कहा कि उनके विधायक या तो जेल में हैं या जमानत पर, यही उनका असली काम है. यह साफ है कि साफ चरित्र वाले बीजेपी में आते हैं. खून से सने हाथों वाले दंगाई सपा में जाते हैं.
अनुराग ठाकुर पहले भी कई बार सपा पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं. हाल में उन्होंने यूपी में पूर्व की समाजवादी सरकार पर माफियाराज और गुंडाराज को बढ़ाने का आरोप लगाया था. ठाकुर ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी में बीजेपी सरकार (BJP Government in UP under Yogi Adityanath leadership) की तारीफ भी की.
देखें- UP Election: क्या BJP की हो जाएंगी मुलायम की छोटी बहू अपर्णा? कहां से मिलेगा टिकट?