PM Modi ने यूपी चुनाव (UP Elections 2022) में अखिलेश और जयंत चौधरी के साथ आने को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये दो लड़कों वाला खेल तो हमने पहले भी देखा है. इतना अहंकार था कि हमारे लिए 'गुजरात के दो गधे' शब्द तक का प्रयोग किया गया. लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें हिसाब दिखा दिया. परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की सबसे बड़ा दुश्मन है. जब परिवार ही सर्वोपरि होता है, परिवार को बचाओ पार्टी बचे न बचे, देश बचे न बचे. ये बहुत नुकसानदायक होता है.
उन्होंने कहा, एक बार किसी ने मुझे चिट्ठी भेजी थी कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के परिवार से 45 लोग ऐसे थे जो किसी न किसी पद पर थे. किसी ने मुझे कहा कि उनके पूरे परिवार में 25 साल से अधिक आयु के हर व्यक्ति को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है.
पीएम मोदी ने कहा मैं समाज के लिए हूं लेकिन जो नकली समाजवाद की चर्चा करते हैं वह पूरी तरह परिवारवाद है. पीएम मोदी ने कहा लोहिया जी का परिवार कहीं नजर आता है क्या? जॉर्ज फर्नांडिस का परिवार कहीं नजर आता है क्या? नीतीश बाबू का परिवार कहीं नजर आता है क्या? कुछ नेता निजी स्वार्थ के लिए विविधता को एक दूसरे से साथ विरोध के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. पिछले 50 साल उन्होंने यही किया है, हर बात पर देश को बांटों और राज करो.