UP Assemble election 2022: चुनाव में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर स्याही फेंकने का मामला सामने आया है. यूपी कांग्रेस मुख्यालय (Congress office) में कन्हैया कुमार के विरोध में नारेबारी करते हुए एक युवक ने उन पर स्याही में केमिकल मिलाकर फेंका. हालांकि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है. लेकिन कन्हैया और उनके समर्थकों का कहना है कि इससे चेहरे और शरीर जलन महसूस हो रही है.
केमिकल फेंकने वाले देवांश वाजपेयी को लोगों ने पकड़ लिया. उसने कहा कि कन्हैया देशद्रोही है. इसका प्रोग्राम लखनऊ में क्यों होना चाहिए. जो देश का नही, वो हमारा कैसे हो सकता है.
कांग्रेस के यूथ लीडर कन्हैया कुमार लखनऊ में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर प्रचार करने पहुंचे थे. वे मंगलवार को लखनऊ की गलियों में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए हाथ जोड़कर वोट मांगते नजर आए. कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को भी यूपी चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया हुआ है.