UP assembly election: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव में कई लोगों की वोटर लिस्ट (Munawwar Rana's name not in the voter list) से नाम गायब होने की शिकायतें मिलीं. लखनऊ (Lucknow) में मशहूर शायर मुनव्वर राना का नाम भी वोटर लिस्ट से गायब है. वोटिंग लिस्ट से नाम गायब होने के बाद वह घर पर ही बैठे रहे. लखनऊ में वोट डालने के लिए तैयार शायर मुनव्वर राना खुद इसके बारे में बताया.
मुनव्वर राणा ने दावा किया कि ऐसा पहली बार है जब उनका वोट नहीं है. यह बेहद अफसोस की बात है. मुनव्वर ने कहा कि हम वोट के अख्तियार के भरोसे ही जिंदा थे लेकिन हमारी रुखसती सरकार ने पहले ही कर दी है. पोलिंग बूथ उनके घर के बगल में है. लिहाजा उनके लिए वोट डालना आसान था. लेकिन जब उन्होंने पर्ची मांगी तो पता लगा कि उनका नाम लिस्ट से गायब है.
आजतक से बातचीत में मुनव्वर राणा ने कहा कि पिछली बार मेरा वोट था, मैं इल्जाम नहीं लगाऊंगा कि मेरा वोट जानबूझकर काट दिया, लेकिन मेरा वोट न आने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सुशासन नहीं कुशासन है, बदइंतजामी की वजह से हमारा पर्चा हमारे पास नहीं आया और हम वोट नहीं डाल सके.'