उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब केवल 4 दिन बचे हैं. ऐसे में आज BJP अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी करेगी. इसे 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' नाम दिया गया है. लखनऊ स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संकल्प पत्र जारी करेंगे. कार्यक्रम के दौरान सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
बता दें लोक कल्याण संकल्प पत्र के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 दिसंबर 2022 को आकांक्षा पेटी लांच की थी. इसके जरिए प्रदेश भर के लोगों से सुझाव मांगे गए थे. 'सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ थीम पर आधारित कार्यक्रम के जरिए प्रदेश की 30 हजार ग्राम पंचायतों, सभी विधानसभा क्षेत्रों और महानगरों में विभिन्न सामाजिक और आर्थिक वर्ग के लोगों से संवाद कर सुझाव मांगे गए थे.