यूपी चुनाव (UP Elections 2022) में 7वें चरण की वोटिंग से ऐन पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) के बेटे मयंक जोशी ने समाजवादी पार्टी (एसपी) का दामन थाम लिया है. आजमगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने इसका ऐलान किया.
रीता बहुगुणा जोशी, बेटे मयंक के लिए पार्टी से लखनऊ कैंट सीट से टिकट मांग रही थी. टिकट के ऐलान में मयंक को बतौर कैंडिडेट किसी भी सीट से पार्टी ने नहीं उतारा. इसी के बाद से रीता और बेटे मयंक की बीजेपी से नाराजगी की अटकलें तेज हो गई थीं. इसक बाद अचानक एसपी प्रमुख Akhilesh Yadav के साथ मयंक की तस्वीर भी सामने आई. इस तस्वीर को खुद अखिलेश ने शेयर किया था. उन्होंने फोटो के साथ लिखा था - "श्री मयंक जोशी जी से शिष्टाचार भेंट"
सातवें चरण की वोटिंग से एक दिन पहले मयंक के एसपी में जाने से तमाम अटकलों पर भी विराम लग चुका है.
देखें- PM Modi in Varanasi: अचानक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे PM मोदी, यात्रियों में मची होड़