यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में बीएसपी (BSP) की बुरी तरह हार के बाद पार्टी सुप्रीमो मायावती(Mayawati)ने रविवार को लखनऊ स्थित कार्यालय में समीक्षा बैठक बुलाई. इस बैठक में मायावती ने बड़ा एक्शन लेते हुए सभी कार्यकारिणी भंग कर दी है. लेकिन उन्होंने सिर्फ 3 पदाधिकारियों को छोड़ दिया. बीएसपी सुप्रीमो ने 3 चीफ को-ऑर्डिनेटर्स की नियुक्ति की है. मुनकाद अली को मेरठ, राजकुमार गौतम को बुलंदशहर और विजय कुमार को आजमगढ़ की जिम्मेदारी दी गई
मायावती ने यूपी Uttar Pradesh) में करारी हार की समीक्षा के लिए बैठक में सभी प्रत्याशियों और पार्टी पदाधिकारियों को बुलाया गया था. वहीं शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली की पार्टी में आज वापसी हो गई है. साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में गुड्डू जमाली आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे. बीएसपी को विधानसभा चुनाव में एक सीट मिली थी. लेकिन पार्टी के लिए इससे भी बड़ी चिंता वोट प्रतिशत (Vote share) में कमी आना है, जो महज 13 फीसदी ही रह गया है.
इससे पहले मायावती ने बीजेपी (BJP) की जीत पर कहा था कि इस बार का चुनाव परिणाम आगे के लिए सबक हैं. हर बार की तरह ही इस बार भी बसपा के बारे में गलत प्रचार हुआ था. सपा ने तो हमें बीजेपी की बी टीम बताया था. उन्होंने कहा यह तो सत्य है, अगर मुस्लिम-दलित वोट मिल जाता तो बीजेपी हमसे हार जाती.